मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को अब जल्दी ही नियुक्ति मिलगी। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे।
पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम साल 2023 में जारी हुए थे और उसे समय इस भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के मुताबिक साल 2022 के नवंबर महीने में जो कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा परीक्षा ली गई थी उसमें कुछ विशेष परीक्षा केंद्रों में अनियमितता हुई थी। परीक्षा में 13 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
पटवारी परीक्षा की परिणाम जून 2023 में जारी हुए थे जिसमें 8,600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था इसके बाद लगाए गए आरोपों के चलते इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी। चुनाव से पहले शिवराज सरकार इसे लेकर खासा दबाव में रही और अंततः परीक्षा की जांच के आदेश देकर परीक्षा पर रोक लगानी पड़ी थी। इसके लिए रिटा. जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई। इस जांच का परिणाम चुनाव से पहले आना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर जस्टिस वर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है और इस परीक्षा में किसी भी अनियमितता के होने से इनकार किया है।