मध्यप्रदेश में अब बेटियों की पूजा से होगी हर सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत


शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में बेटियों के चरण वंदन से ही सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत होती थी। दिसंबर 2018 में आई कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में यह परंपरा बंद हो गई।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
mp-cm-kanya-pujan

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम के पहले बेटियों की पूजा होगी। यह कोई मजाक नहीं है बल्कि इस संबंध में गुरुवार को मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

गुरुवार को जारी आदेश में लिखा गया है- ‘शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं’ आदेश में प्रदेश के समस्त विभाग, कलेक्टर, संभागायुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य सरकारी विभाग शामिल हैं।

बता दें कि इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 15 अगस्त को आजादी की सालगिरह पर की थी। इसमें उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियों की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे।

जारी किए गए शासनादेश की प्रति।

साथ ही साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस पर महिला और बेटी के सम्मान में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट जारी किए थे।

शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में बेटियों के चरण वंदन से ही सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत होती थी। दिसंबर 2018 में आई कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में यह परंपरा बंद हो गई।


Related





Exit mobile version