लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती होने के बाद देशभर में दुआओं का दौर शुरू


लता मंगेशकर की भतीजी रचना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
lata mangeshkar icu

मुंबई। भारत रत्न, मशहूर पार्श्व गायक व स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

लता मंगेशकर की भतीजी रचना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

92 साल की लता दीदी को नवंबर 2019 में निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और वे 28 दिन तक अस्पताल भर्ती रही थीं।

लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद से ही फैंस में दुआओं का दौर शुरू हो गया है।

92 साल की लताजी को संगीत की दुनिया में 80 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। संगीत में उनके योगदान को देखते हुए 2001 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था।

1989 में फिल्मों का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया है। कई फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी वे जीत चुकी हैं।


Related





Exit mobile version