लखीमपुर हिंसा के आरोपी व गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने दी जमानत


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर तीन अक्टूबर को किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। आशीष को नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से ही वह जेल में है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
ashish mishra lakhimpur kheri violence

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर तीन अक्टूबर को किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। आशीष को नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से ही वह जेल में है।

तीन अक्टूबर को हुई इस घटना में एसआईटी द्वारा दायर आरोपपत्र में आशीष को मुख्य आरोपी घोषित किया गया था।

लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गांव में तीन अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे किसान भारी मात्रा में प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक से तीन गाड़ियां (थार जीप, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो) किसानों को रौंदते चली गईं।

घटना से आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया और जबर्दस्त हिंसा भी हुई जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार किसान, एक स्थानीय पत्रकार व दो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।

यह घटना तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई थी।

ध्यान देने वाली बात यह है कि लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी माने गए आशीष मिश्रा को जमानत उसी दिन मिली है, जिस दिन राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हुआ। मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कृषि बहुल क्षेत्र के वोटर पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version