नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विवादित कृषि कानूनों के विरोध में बीते ढाई माह से आंदोलन कर रहे किसान अब एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं। इसके तहत अब देशभर में किसान गुरुवार को चार घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नए विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक देशभर में ‘रेल रोको आंदोलन’ होगा।
Samyukt Kisan Morcha accuses central government of trying to "counter and destroy" farmers' movement against new agri laws, says it has appealed for peaceful protests during 'rail roko' agitation on Feb 18
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2021
दूसरी तरफ, भारतीय रेलवे ने भी सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की हैं। रेलवे सुरक्षा बल के डीजी अरुण कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसान यात्रियों के लिए असुविधा पैदा न करें।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन के ये चार घंटे शांति से बीत जाएं। मुख्य फोकस पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर रखा गया है।
Railways has deployed 20 additional companies of Railway Protection Special Force across the country with focus on Punjab, Haryana, UP and West Bengal. Calling for peaceful protests so as not to inconvenience passengers and appeal to everyone to maintain peace: Indian Railways pic.twitter.com/xWG4vdPTbE
— ANI (@ANI) February 17, 2021