दिल्ली मार्च के लिए निकले देश भर के लाखों किसानों से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है कि हरियाणा की खट्टर सरकार के तमाम रुकावटों और ज़ुल्मों के बाद सरकार को किसानों के दृढ़ता और ज़िद के आगे झुकना पड़ा है, आखिरकार किसानों को दिल्ली में प्रदेश की अनुमति मिल गयी है।
Protesting farmers will be allowed to enter the national capital. They will have the permission to protest at the Nirankari Samagam Ground in the Burari area: Delhi Police Commissioner
— ANI (@ANI) November 27, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र के इस कदम का स्वागत किया है।
I welcome Centre’s decision to allow farmers to enter Delhi to exercise their democratic right to protest. They should also now initiate immediate talks to address farmers' concerns on the #FarmLaws and resolve the simmering issue: Punjab Chief Minister Amarinder Singh https://t.co/Tl80VLZ9Hc
— ANI (@ANI) November 27, 2020
इससे पहले मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ लाखों किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के खट्टर सरकार द्वारा पूरी ताकत लगाने के बाद भी वह सैलाब नहीं रुका और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ गयी और इस मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने आज सुबह दिल्ली सरकार से दिल्ली के 9 स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने की अनुमति मांगी थी। दिल्ली पुलिस की इस मांग को दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने ख़ारिज कर दिया है।
दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने इस संदर्भ में नोटिस जारी कर लिखा है -“दिल्ली सरकार ने किसानों की जायज मांगों को देखते हुए, दिल्ली पुलिस की स्टेडियम को जेल बनाने की अर्जी को नामंजूर कर दिया है। केंद्र सरकार को किसानों की सभी मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए।”
दिल्ली सरकार ने किसानों की जायज मांगों को देखते हुए, दिल्ली पुलिस की स्टेडियम को जेल बनाने की अर्जी को नामंजूर कर दिया है।
केंद्र सरकार को किसानों की सभी मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए। pic.twitter.com/XudotzIDHM
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2020
आम आदमी पार्टी ने पुलिस की मांग को ख़ारिज करते हुए कहा है कि किसान अपराधी नहीं हैं।
इधर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह को प्रधानमंत्री के आवास के बाहर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे @AAPPunjab प्रभारी श्री @JarnailSinghAAP और पंजाब नेताओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।#KejriwalKisanDeNaal pic.twitter.com/0KCamAciLw
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2020
इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है -किसानों पर जारी है वार-प्रहार, अब नही बचेगी बीजेपी सरकार।
किसानों पर जारी है वार-प्रहार,
अब नही बचेगी बीजेपी सरकार। pic.twitter.com/RxNpXb9ElM— MP Congress (@INCMP) November 27, 2020
एक और ट्वीट में लिखा है -किसे ताक़त दिखा रहे हो मोदी जी, —याद रखना ! घमंड का क़िला ढहता बहुत है; दिल्ली आ रहे किसानों को भोजन, पानी, दवा और विश्राम स्थल की जगह लाठी, गोले, वाटर कैनन और बैरिकेड अड़ाकर रोका जा रहा है। ये देश किसका है, आख़िर किसका है ये देश..? मोदी और शाह का, या करोड़ों नागरिकों का..?”
किसे ताक़त दिखा रहे हो मोदी जी,
—याद रखना ! घमंड का क़िला ढहता बहुत है;दिल्ली आ रहे किसानों को भोजन, पानी, दवा और विश्राम स्थल की जगह लाठी, गोले, वाटर कैनन और बैरिकेड अड़ाकर रोका जा रहा है।
ये देश किसका है,
आख़िर किसका है ये देश..?मोदी और शाह का,
या करोड़ों नागरिकों का..? pic.twitter.com/zxn6YLcacL— MP Congress (@INCMP) November 27, 2020
आम आदमी पार्टी विधायक @SarvjitManuke जी और युथ विंग सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान जी किसान की बेटियां होने के नाते किसान यूनियन के बैनर तले तीनों काले कानूनों का विरोध करने दिल्ली जाने के लिए निकले।#KejriwalKisanDeNaal pic.twitter.com/Q7MdSbGx3s
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2020