नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलों की वापसी और अन्य मांगों के समर्थन में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन 40वें दिन भी जारी है। इस बीच, सोमवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच सातवें दौर की वार्ता बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गई।
किसान जहां एमएसपी और कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़ गए हैं, वहीं सरकार उन्हें कृषि कानूनों पर बातचीत करने के लिए राजी करने पर तुली हुई है।
करीब चार घंटे चली बैठक के बाद किसानों ने साफ-साफ कहा है कि हमने केंद्र के सामने कृषि कानूनों की वापसी की ही बात रखी थी। किसान नेता राकेश टिकैत बोले कि कानून वापसी नहीं होगी तो घर वापसी भी नहीं होगी। हालांकि, सरकार और किसान 8 जनवरी को दोबारा बातचीत करने पर राजी हो गए है।
Discussion took place on our demands — repeal of the three laws and MSP… Kannon wapasi nahi, to ghar wapasi nahi (We will not go home until the laws are withdrawn): Rakesh Tikait, Spokesperson of Bharatiya Kisan Union https://t.co/opDKdxyX1D pic.twitter.com/8v4qzbUX7B
— ANI (@ANI) January 4, 2021
दूसरी तरफ, लगातार बैठकों के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ताली तो दोनों हाथ से बजती है।
Looking at today's discussion, I hope that we will have a meaningful discussion during our next meeting and we will come to a conclusion: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar https://t.co/qI6PmeHM07
— ANI (@ANI) January 4, 2021
बैठक शुरू होते ही आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए बैठक में शामिल सभी पक्षों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सरकार ने किसानों से अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करने को कहा, लेकिन किसानों ने एमएसपी को कानूनी दर्जा देने पर ही चर्चा की मांग की।
#UPDATE | New Delhi: The meeting between agitating farmer leaders and government concludes at Vigyan Bhawan.
Next round of talks to be held at 2 pm on January 8. https://t.co/5AtK2LTB9n
— ANI (@ANI) January 4, 2021
बता दें कि सोमवार को किसानों संग बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई थी कि आज की वार्ता में हल निकलेगा और किसानों की सभी बातों पर सरकार गौर करेगी।
I am hopeful that we will find a positive solution today. We will discuss all issues in the meeting: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on today's talks with farmers pic.twitter.com/fxnQDS2KKx
— ANI (@ANI) January 4, 2021
वहीं सातवें दौर की वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार को समझना चाहिए कि किसान इस आंदोलन को अपने दिल में ले गया है और कानूनों को निरस्त करने से कम नहीं समझेगा। सरकार को स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए।
So far, 60 farmers have lost their lives during the protest. One farmer is dying every 16 hours. It is the responsibility of the government to answer: Rakesh Tikait, Spox, Bharatiya Kisan Union at Gazipur border
The seventh round of talks between govt & farmers to be held today. pic.twitter.com/RrlEyHrFN3
— ANI (@ANI) January 4, 2021