नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से आंदोलन लगातार जारी है और। मंगलवार आठ दिसंबर को किसानों के आह्वान पर भारत बंद के बाद विपक्ष के पांच नेता आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति से मिलने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई से डी राजा और द्रमुक सांसद टीआर बालू शामिल होंगे।
कृषि कानून और किसान आंदोलन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं की राष्ट्रपति से आज शाम की मुलाकात पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि, पांच नेता इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे और उन्हें किसानों की दिक्कतों और मांगों से अवगत कराएंगे।
TODAY AN EYE ON
•Opposition leaders to meet President Kovind on farm Bills
•Union Cabinet to meet today
•CDSCO panel in India to review Covid vaccine applications pic.twitter.com/j1w7VVTx2B
— PB-SHABD (@PBSHABD) December 9, 2020
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कल बताया कि विपक्षी नेता बुधवार शाम को पांच बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से सिर्फ पांच नेताओं को राष्ट्रपति से मुलाकात की इजाजत दी गई है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तीनों कृषि कानूनों पर चर्चा कर सामूहिक रुख अपनाएंगे।
किन्तु इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, उन्हें राष्ट्रपति से ‘कोई उम्मीद नहीं है’। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने लिखा है- राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है। इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं। नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए।
राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है। इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं। नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 9, 2020
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को लेकर पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी थी। राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति को देश के हालात से अवगत कराएंगे। राकांपा सूत्रों ने कहा कि पवार माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा तथा द्रमुक सांसद टीआर बालू के साथ दिल्ली जाएंगे।