किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे संख्या 5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक हुए लैंड स्लाइड से चट्टानें एक बस, एक ट्रक, बोलेरो और 3 टैक्सियों पर जा गिरीं।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 से ज्यादा यात्री मलबे में फंस गए और अंतिम जानकारी मिलने तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि अब तक 10 शव भी मलबे से बाहर निकाले गए हैं।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व सेना की टीमें बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मलबे में फंसी बस हिमाचल रोडवेज की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी।
Visuals of shooting stones and landslide at the landslide site near Nugalsari, Kinnaur, HP at 1300 Hrs today. 10 dead bodies have been retrieved so far from the rubble. 14 people have been rescued. #kinnaurlandslide #Kinnaur pic.twitter.com/iuEfLTPY6u
— ITBP (@ITBP_official) August 11, 2021
हिमाचल सरकार ने राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलिकॉप्टर मांगे हैं। सेना ने भी अपने दो हेलिकॉप्टर भेजे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने फोन कॉल के माध्यम से हमसे निगुलसेरी,किन्नौर मे भूस्खलन से हुए हादसे की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री जी ने एनडीआरएफ टीम सहित राहत हेतु हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है।
केंद्रीय गृह मंत्री जी का हिमाचल की जनता की ओर से आभार। https://t.co/t0tSEQmgSv
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) August 11, 2021
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे की जानकारी ली है और राहत तथा बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले सकते हैं।
PM @narendramodi spoke to Himachal Pradesh CM @jairamthakurbjp regarding the situation in the wake of the landslide in Kinnaur. PM assured all possible support in the ongoing rescue operations.
— PMO India (@PMOIndia) August 11, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है।
बता दें कि 25 जुलाई को किन्नौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं थीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी।
मरने वालों में चार राजस्थान के, दो छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और दिल्ली के थे। पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे, तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी भी चपेट में आ गई थी।