चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का महिलाओं को तोहफ़ा, एलपीजी सिलेंडर पर सौ रु किए कम


इससे पहले केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के समय घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 200 रु काम किए थे। मौजूदा समय में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर 908 रु का मिल रहा है जो अब सौ रु और कम हो जाएगा।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर ₹100 की कमी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी घोषणा की और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को एक तोहफे की तरह पेश किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

पिछली बार रसोई गैस की कीमत में कमी की घोषणा रक्षाबंधन के समय की गई थी उसे समय कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे। उसे समय सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम ₹200 तक घटाए थे। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है जब लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर यह घोषणा चुनाव में महिला वोट को बढ़ाने के लिए मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महिला दिवस के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल तक प्रदान की जाने वाली 300 रु प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर (और 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए उचित अनुपात में प्रो रेटेड) की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है। देश में अब तक 10.27 करोड़ से अधिक उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं।

 


Related





Exit mobile version