केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर ₹100 की कमी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी घोषणा की और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को एक तोहफे की तरह पेश किया।
STORY | PM Modi announces Rs 100 cut in LPG cylinder price
READ: https://t.co/hKdMQEmLMF
(PTI Photo) pic.twitter.com/EoSEkTRVb8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
#Cabinet approves continuation of Rs. 300 targeted subsidy to #PMUjjwala Yojana Consumers till 31st March 2025 up to 12 refills per annum; benefiting approximately 10 crore families
The total expenditure for this will be Rs 12,000 crores. The price of domestic LPG for #PMUY… pic.twitter.com/oDm6YwBeYa
— PIB India (@PIB_India) March 7, 2024
पिछली बार रसोई गैस की कीमत में कमी की घोषणा रक्षाबंधन के समय की गई थी उसे समय कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे। उसे समय सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम ₹200 तक घटाए थे। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है जब लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर यह घोषणा चुनाव में महिला वोट को बढ़ाने के लिए मानी जा रही है।
MP Supriya Sule questions the timing of the LPG price reduction, expressing skepticism.#LokmatTimes #LPGPrice #NCPvsBJP #LPGPriceDebate #PoliticalCritique pic.twitter.com/l3IGRIrpD9
— Lokmat Times (@lokmattimeseng) March 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महिला दिवस के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल तक प्रदान की जाने वाली 300 रु प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर (और 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए उचित अनुपात में प्रो रेटेड) की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है। देश में अब तक 10.27 करोड़ से अधिक उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं।