भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आज कई स्थानों पर एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्यवाई की है। आज जिन संस्थानों/व्यापारियों को निशाना बनाया गया है उसमें सबसे मुख्य संस्थान विजन फोर्स है जिसके प्रमुख संजय प्रकट मुख्यमंत्री शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं।
Income Tax Department conducts raids at official premises of Vyapak Enterprises in Bhopal and Raipur over alleged irregular financial transactions
— ANI (@ANI) November 6, 2020
विज़न फोर्स ही वह कंपनी है जिसको बीजेपी सरकार के समय हिंदी दिवस का करोड़ों का काम दिया गया था। विजन फ़ोर्स के प्रमुख संजय प्रकट ने बेहद कम समय में शिवराज की मदद से लगभग 3800 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जितने भी वर्चुअल भूमिपूजन/लोकार्पण किये थे उसके काम भी इसी संस्था के पास थे।
Income Tax Department raids at advertisement company in Bhopal and Raipur https://t.co/mwW2cv3D00
— Free Press Journal (@fpjindia) November 6, 2020
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि आज चल रही आयकर छापे की कार्यवाही बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई और चुनावी लेनदेन के गोलमाल का नतीजा है जो अब बंद कमरे से निकलकर सड़क पर दिख रहा है।
जो भी हो पर छापे की टाइमिंग यह भी बता रही है कि बीजेपी के पास मध्यप्रदेश की सत्ता कुछ ही दिन और है, इसलिये उसे मतगणना का इंतज़ार भी लम्बा दिख रहा है।