स्वच्छता के शिखर पर इंदौर, MoHUA की नई पहल ‘सुपर स्वच्छ लीग’


स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने फिर जीता सबसे स्वच्छ शहर का खिताब। शहरी विकास मंत्रालय ने शुरू की ‘सुपर स्वच्छ लीग’, जहां शीर्ष शहर स्वच्छता के नए मानकों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

इंदौर ने लगातार सातवीं बार स्वच्छता के मामले में अपना दबदबा कायम रखा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2025’ में इंदौर को फिर से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। इस मौके पर शहरी विकास और आवास मंत्रालय (MoHUA) ने ‘सुपर स्वच्छ लीग’ नामक एक नई श्रेणी की शुरुआत की है, जिसमें स्वच्छता में अव्वल रहने वाले शहर आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

क्या है ‘सुपर स्वच्छ लीग’?

इस नई श्रेणी में ऐसे 12 शहर शामिल किए गए हैं जिन्होंने 2021 से 2023 के बीच कम से कम दो बार शीर्ष तीन में स्थान हासिल किया है। अब ये शहर स्वच्छता के और ऊंचे मानकों पर मूल्यांकन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके लिए नगर निकायों (ULBs) को 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

 

शहरों का नया वर्गीकरण

पहली बार सर्वेक्षण में शहरों को उनकी आबादी के आधार पर पांच श्रेणियों में बांटा गया है:

1. बहुत छोटे शहर – आबादी 20,000 से कम (जैसे पंचगनी, पाटन)

2. छोटे शहर – 20,000-50,000 (जैसे ससवड, वीटा)

3. मध्यम शहर – 50,000-3 लाख (जैसे तिरुपति, एनडीएमसी)

4. बड़े शहर – 3 लाख-10 लाख (जैसे नोएडा, चंडीगढ़)

5. मिलियन-प्लस शहर – 10 लाख से अधिक (जैसे इंदौर, सूरत, नवी मुंबई)

स्वच्छता सर्वेक्षण का मकसद

2016 में शुरू किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता के स्तर को सुधारना और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस बार मूल्यांकन के मानकों को सरल और पारदर्शी बनाया गया है ताकि हर स्तर पर बेहतरी सुनिश्चित हो सके।

 

इंदौर की सफलता का मॉडल

इंदौर की स्वच्छता में लगातार बढ़त का श्रेय कचरे के शत-प्रतिशत पृथक्करण, रीसाइक्लिंग, और नागरिक जागरूकता को जाता है। यहां कचरे से खाद बनाने और कचरा प्रबंधन के अन्य नवाचारों को मिशन की मुख्य धारा में लाया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल

इस साल स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। मंत्रालय का कहना है कि यह नई पहल देशभर में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी और हर शहर को अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिलेगा।

 



Related