दुनिया में बजा इंदौर का डंकाः WEF की 36 स्मार्ट सिटी रोडमैप शहरों में हुआ शामिल


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ऐसे 36 शहरों की सूची बनाई है, जिसमें इंदौर के अलावा भारत से बेंगलुरू, फरीदाबाद और हैदराबाद भी शामिल हैं। इन शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में अग्रणी भूमिका निभाने और रोडमैप बनाने के लिए चुना गया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
indore and wef

इंदौर। इंदौर शहर ने एक बार फिर से दुनिया में अपना डंका बजाया है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दुनिया के स्मार्ट शहरों के लीडर के तौर पर इंदौर को भी चुना है, जो भविष्य में दुनिया के शहरों को दिशा दिखाएगा।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ऐसे 36 शहरों की सूची बनाई है, जिसमें इंदौर के अलावा भारत से बेंगलुरू, फरीदाबाद और हैदराबाद भी शामिल हैं। इन शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में अग्रणी भूमिका निभाने और रोडमैप बनाने के लिए चुना गया है।

इंदौर को शामिल किए जाने के संभावित कारण –

  • स्वच्छता के मॉडल को पर्यटन के रूप में विकसित किया।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण में चौथी बार पहले स्थान पर आने से इंदौर एक ब्रांड बना और विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गया।
  • वेस्ट टू जॉब के जरिए कचरे से कमाई का मॉडल इंदौर ने ही बताया।
  • इंदौर इथोपिया के शहर बहिरडार को भी वेस्ट मैनेजमेंट सिखाएगा।

फोरम ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि सूची में भारत के चार शहरों के अलावा लंदन, मॉस्को, टोरंटो, ब्रासीलिया, दुबई, मेलबर्न शामिल हैं। कुल 22 देशों के शहर हैं।

ये स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत सुरक्षा प्रबंध, आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल आदि के मामले में अगुवाई करेंगे।


Related





Exit mobile version