आज़ादी के 75 साल बाद भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन की कमान एक भारतवंशी के हाथ


नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए गंभीर कदम उठाने की बात कही।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

इंदौर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने शपथ ले ली है। उन्हें ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय ने उनका अप्वाइंटमेंट लेटर थमाया। इसके लिए सुनक ने दोपहर को ही बर्मिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। ब्रिटिश परंपरा के अनुसार देश के राजा ही प्रधानमंत्री को नियुक्त करते हैं।

मंगलवार दोपहर ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्र के नाम पहला संबोधन दिया।

42 वर्षीय ऋषि सुनक की उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक है। सुनक के ससुर और इंफोसिस कंपनी के को फाउंडर नारायणमूर्ति ने उनकी सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सुनक की सफलता पर देश विदेश के तमाम भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है ऐसे में इस संकट को हल करने के लिए मुश्किल फैसले भी लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि देश के सामने आए इस आर्थिक संकट का सामना भी सहानुभूति पूर्ण तरीके से करेंगे और एक ईमानदार, पेशेवर और जवाबदेह सरकार का नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से, बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा। मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए। इस समर्थन का मैं पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा। भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है।’


Related





Exit mobile version