बैतूलः कांग्रेस विधायक डागा के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापेमारी में मिले 450 करोड़!


आयकर विभाग ने निलय डागा के बैतूल स्थित सोया प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप की बैतूल, सतना, महाराष्ट्र, सोलापुर, मुंबई तथा बंगाल के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। बैतूल विधायक निलय डागा पर हुई आयकर की कार्रवाई प्रदेश मेंं विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई साबित हो रही है जिसमें अब तक बड़ी अघोषित संपत्ति का बड़ा खुलासा हुआ है।

विभाग को अब तक करीब 450 करोड़ों रुपयों की अघोषित संपत्ति मिल चुकी है। इसके अलावा बैंक के नौ लॉकर भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। अघोषित संपत्ति में एक बड़ी राशि शेल कंपनियों यानी केवल कागजों पर चलाई जाने वाली फर्जी कंपनियों के जरिये निवेश कर अर्जित की गई है।

इससे पहले विभाग ने सोलापुर स्थित डागा की एक ठिकाने से करीब आठ करोड़ रुपये की नगदी बरामद की थी जिसके बारे में संबंधित कंपनी के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे सके। बता दें कि अब तक 44 लाख रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है।

आयकर विभाग ने निलय डागा के बैतूल स्थित सोया प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप की बैतूल, सतना, महाराष्ट्र, सोलापुर, मुंबई तथा बंगाल के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई 18 फरवरी से शुरू की गई थी जो अब तक जारी है।

यह भी पढ़ेंः आठ करोड़ कैश मिले, कार्रवाई जारी…

अब तक मिली अघोषित आय को लेकर कंपनी का जवाब भी आया है। इसमें से करीब 259 करोड रुपये विभिन्न कंपनियों में निवेश के माध्यम से अर्जित किए गए बताए गए हैं।

इसके अलावा कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर 90 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया। हालांकि आयकर विभाग के मुताबिक यह सभी कंपनियां केवल कागज़ी हैं क्योंकि इनके जो भी पते कागजों पर लिखे गए थे वहां इनसे संबंधित कुछ भी नहीं मिला।

निलय डागा दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी कई बार ज़ुबानी हमले किए और उन्हें डंपर सिंह चौहान तक कहा था।



Related