नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को बयान जारी कर जानकारी दी है कि चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी और ओप्पो ने टैक्स कानूनों को तोड़ा है, जिसके कारण उनपर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
आयकर विभाग के मुताबिक उसके द्वारा की गई छापमारी कार्रवाई के बाद पता चला है कि दो प्रमुख कंपनियों ने विदेशों में स्थित अपने समूह की ही कंपनियों को रॉयल्टी के रूप में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भेजी है।
इन कंपनियों ने संबंधित एंटरप्राइजों के साथ ट्रांजैक्शन को बताकर आयकर अधिनियम, 1961 का उल्लंघन किया है इसलिए अब इन पर 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के जुर्माना लगाने की कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि आयकर विभाग ने 21 दिसंबर को दिल्ली और 11 राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान में चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के ठिकानों और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर छापा मारा था।
CBDT says two foreign-controlled mobile phone manufacturers could face penalties of more than Rs 1000 crores for not complying with the "regulatory mandate prescribed under the Income-Tax Act, 1961 for disclosure of transactions with associated enterprises" pic.twitter.com/OcrFao3yNU
— ANI (@ANI) December 31, 2021
चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्युफैक्चरर के ठिकानों पर हफ्ते भर से छापे की कार्रवाई चल रही थी।
इसी साल अगस्त में चीनी टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस दौरान आयकर विभाग को कर चोरी का पता भी चला था।
इसके अलावा मोबाइल फोन बिजनेस, लोन एप्लिकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ी चीनी फर्म पर भी हाल में ही केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापा मारने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।