कमलनाथ की टिप्पणी पर इमरती देवी ने लगाई सोनिया गांधी से गुहार, BJP हमलावर


इमरती देवी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो बंगाल से आए हैं, बाहरी हैं और उन्हें मप्र में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने सोनिया गांधी से एक महिला होने के नाते कमलनाथ पर कार्रवाई की अपील की है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
imarti devi dabra
इमरती ने कहा कि कांग्रेस नेता पहले भी कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं

इमरती ने कहा कि कांग्रेस नेता पहले भी कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं


भोपाल।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा अपने ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने महिला शक्ति को गाली दी है।

इमरती देवी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो बंगाल से आए हैं, बाहरी हैं और उन्हें मप्र में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने सोनिया गांधी से एक महिला होने के नाते कमलनाथ पर कार्रवाई की अपील की है।

डबरा विधानसभा में एक सभा के दौरान रविवार को दिए गए  कमलनाथ के इस बयान की निंदा हर ओर हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने  इसे लेकर कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां कमलनाथ की लगातार आलोचना करते हुए मौन व्रत रखने की बात कह रहे हैं

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सभा में इसे मुद्दे को जमकर हवा दी है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा भी इसे लेकर हमलावर हैं।

उल्लेखनीय है कि इमरती देवी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी मंत्री रहीं हैं। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी जिसके बाद भाजपा सरकार बनी और वे फिर महिला बाल विकास मंत्री बन गईं।


Related





Exit mobile version