भोपाल। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान के साथ तो कर्नाटक का हिजाब विवाद पहले ही मप्र पहुंच चुका था अब हिजाब को लेकर एक विवाद कॉलेज तक भी पहुंच चुका है। यह घटना प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में हुई है। मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर यह विवाद हुई। सोमवार दोपहर दतिया कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया, जब वहां दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं।
इस मामले की खबर हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं को मिली और फिर भगवा गमछे गले में डाले ये युवा स्कूल तक पहुंच गए। इस दौरान ये लड़के हिजाब पहने लड़कियों का वीडियो बना रहे थे और उन्हें हिजाब पहनने के कारण अनुशासन का पालन करने पर तंज भी कर रहे थे। इसके बाद हंगामा होने लगा। इस बीच नारेबाजी होती रही।
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने सवाल उठाया कि इन भगवाधारियों को क्या अधिकार था जो वे इस तरह कॉलेज का किसी भी जगह निरीक्षण के लिए निकले थे और उन लड़कियों को इस तरह से ताने मार रहे थे। लोगों ने कहा कि विरोध कर नारेबाजी करने वालों ने खुद कॉलेज में छात्र न होते हुए भी प्रवेश किया और इन लड़कियों को अनुशासन सिखा रहे थे।
ये लफंगे राम का नाम भी बदनाम कर रहे हैं .
मोदी हैं तो मुमकिन है. https://t.co/Lvcg5OkALB— Ajit Anjum (@ajitanjum) February 15, 2022
मामला बढ़ते देख कॉलेज प्रबंधन ने दखल दिया और कुछ देर में ही कॉलेज के प्रिंसिपल डीआर राहुल ने नोटिस जारी कर कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया। इससे पहले हिंदू संगठन के लोगों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ चेतावनी भी जारी कर दी थी।
सोमवार को चौदह अप्रैल यानी वैलेंटाइन डे था और इस मौके पर गले में भगवा गमछा डालकर विहिप, बजरंग-दल और दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ता कॉलेज में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए आए थे।
हिजाब का विवाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री @drnarottammisra के शहर पहुँचा, दतिया के कालेज में कल जब कुछ छात्रायें हिजाब पहन कर आयीं तो बजरंग दल के सदस्यों ने कालेज में जाकर धरना दिया और उनको रोकने की माँग की @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ @vikasbha pic.twitter.com/BcT8l4ex33
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) February 15, 2022
भगवाधारियों के इसी दौरे के समय दो छात्राएं हिजाब में कॉलेज में प्रवेश करती नजर आईं। जिसके बाद इन युवाओं ने हिजाब के मुद्दे पर इन लड़कियों को निशाना बनाया।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने नकाब, बुर्का आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया। इस दौरान विहिप के सह जिला-मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा-वाहनी की जिला संयोजिका रानी शर्मा, अभयदेश झा, लालजी शुक्ल, सत्यम समाधिया, अभिषेक सेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्राचार्य डीआर राहुल का कहना है कि 14 फरवरी से दो दिनों के लिए शिविर लगाया गया है। परिसर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई बच्ची इस तरह आई थी। जब तक हम वहां पहुंचे, बच्ची जा चुकी थी। ड्रेस संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।