इंदौर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण केंद्र अब इंदौर की बजाए भोपाल बनता नज़र आ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां संक्रमण की दर 35 प्रतिशत तक रही। भोपाल में बीते चौबीस घंटों में 1703 संक्रमित मिले हैं। यहां 4800 लोगों की जांच की गई थी। ऐसे में संक्रमण दर करीब पैंतीस प्रतिशत है। यह अब तक का सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसके अलावा यहां 1530 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर गए।
वहीं इंदौर जिले में 1698 संक्रमित मिले हैं। यहां 9248 लोगों की जांच की गई थी। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11408 हो चुकी है। रविवार को 876 संक्रमित ठीक होकर अपने घर गए जबिक प्रशासनिक आंकड़े के मुताबिक सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। अबतक इंदौर में 1054 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं ग्वालियर में 1157 नए संक्रमित मिले हैं। यहां 2649 लोगों की जांच की गई थी। चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर जिले में संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हुई है। यहां फिलहाल 6398 सक्रिय संक्रमित हैं। अब तक संक्रमण ये यहां 282 लोगों की मौत हुई है।