6 घंटे में 8.5 इंच बारिश, स्टेट हाईवे के कई पुलों पर पानी


हाइवे पर भरा पानी, कई ट्रेनें स्टेशनों पर अटकी, रहवासी इलाकों में नाव चलती दिखाई दी


ब्रजेश शर्मा
बड़ी बात Updated On :

नरसिंहपुर। यहां मंगलवार बुधवार की रात करीब 6 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो गई जिससे जिले के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और रेल रूट भी प्रभावित हुए। जिले में कई जगह स्थिति ऐसी बन गई है जहां कॉलोनियों के अंदर लोगों को बचाने के लिए होमगार्ड के जवानों को नाव तक चलानी पड़ी। भारी बारिश से जिले की कई नदियां उफान पर हैं जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।

इटारसी जबलपुर रेल मार्ग पर नरसिंहपुर करेली के बीच बारु रेवा पुल पर डाउन ट्रैक पर मिट्टी के कटाव से यह ट्रैक पूरी तरह बंद करना पड़ा। कई ट्रेन के रास्ते बदल कर उन्हें इटारसी भोपाल की रास्ते गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है जबकि कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बुधवार की सुबह 8:30 तक करीब 6 घंटे में आठ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अधिक बारिश से स्टेट हाईवे 22 मुंबई कोलकाता ओल्ड हाईवे पर कई पुलों पर कई फीट पानी है। विशेष तौर पर नरसिंहपुर गोटेगांव के बीच शेड बेलखेड़ी के पुल पर करीब 4 फुट से ज्यादा पानी रहा ,दोनों तरफ लंबी दूरी के बड़े वाहन फंसे हुए हैं।

इटारसी जबलपुर रेल रूट पर नरसिंहपुर करेली के बीच बारु नदी के पुल पर डाउन ट्रैक पर मिट्टी का कटाव हो गया। अधिक मिट्टी बह जाने से डाउन ट्रैक बंद कर दिया गया। इससे कई ट्रेन प्रभावित हैं।

घाट पिंडरई के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार 12322 मुंबई हावड़ा मेल को डाइवर्ट कर इटारसी भोपाल बीना के रास्ते जबकि 11061एलटीटी- जय नगर एक्सप्रेस,12149 पुणे दानापुर, 12167 एलटीटी- वाराणसी एक्सप्रेस , 20903 एकता नगर वाराणसी एक्सप्रेस आदि के रास्ते बदल कर उन्हें भोपाल इटारसी, भोपाल ,बीना के रास्ते भेजा जा रहा है जबकि हबीबगंज जबलपुर के बीच चलने वाली 22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस को गाडरवारा से टर्मिनेट कर दिया गया कर दिया गया। वेरावल से जबलपुर के बीच चलने वाली 11463 सुबह 8 बजे से 3 घंटे से इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार कुछ ट्रेन को अप ट्रैक से निकाला जा रहा है।

 


Related





Exit mobile version