प्रदेश में भारी बारिश के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त, राजधानी भोपाल में उफ़ान पर है बड़ा तालाब


भोपाल में बड़े तालाब में डूबा याट, दो सौ कॉलोनियां प्रभावित, मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे लोगों के बीच


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं मालवा क्षेत्र के कई इलाकों में  धीमी बारिश लगातार जारी है। वहीं राजधानी भोपाल में बारिश और भी परेशान कर रही है। सोमवार को यहां का बड़ा तालाब इतना इस कदर हिलोरे मार रहा था कि किनारे पर बंधी नावें उछल रहीं थीं और पानी सड़कों पर आ रहा था। इस दौरान यहां तालाब में चलने वाला याट भी डूब गया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने खासी मशक्कत के बाद इसे कुछ हद तक बचाया।

भोपाल की करीब दो सौ कॉलोनियों में पानी भर गया जिसके बाद नगर निगम की टीम बोट लेकर सड़कों पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकाला। देर शाम मंत्री विश्वास सारंग भी बचाव काम में जुट गए और अपने इलाके में कई लोगों की मदद करते दिखाई दिए।

इस दौरान एक बड़े इलाके में बिजली लगातार गुल रही। इनमें श्यामला हिल्स, चार इमली और 74 बंदले में यही हालात रहे। वहीं आंधी की वजह से करीब दो सौ पेड़ गिर गए थे। जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा था। जहां लोग परेशान थे तो वहीं ज्यादातर प्रशासनिक अमला गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में लगा हुआ था। ऐसे में बिजली आदि की परेशानियों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया। बारिश के बाद कलियासोत डैम के 7, भदभदा के 5 और केरवा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। बारिश के कारण सभी वर्ग के लोग परेशान थे लेकिन ज्यादा परेशानी गरीबों की थी जो किसी तरह अपने आप को बचा रहे थे।

प्रदेश में भी बारिश से हालात खराब ही रहे। विदिशा में बारिश के दबाव से जहां एक स्टॉप डेम टूट गया। यहां ग्रामीण क्षेत्र में एक कच्चे घर के गिरने का वीडियो भी वायरल रहा। इसके अलावा जबलपुर में बरगी बांध के 17 गेट खोल दिए गए।



Related