रविवार सुबह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है। भोपाल के पास स्थित सीहोर जिले में कोलार डैम का जलस्तर बढ़कर 458.70 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके कारण डैम के 8 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हर्षा जैनवाल ने बताया कि दोनों गेट 40-40 सेंटीमीटर खोले गए हैं।
रविवार सुबह 10.30 बजे तक भोपाल में तेज बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बारिश जारी रही। राजधानी के कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई हैं। बड़े तालाब के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे भदभदा डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश और कोलांस नदी के जलस्तर बढ़ने से बड़े तालाब में तेजी से पानी बढ़ रहा है।
रविवार की सुबह बड़े तालाब का जलस्तर 1665.00 फीट तक पहुंच गया, जबकि इसका फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी, तालाब केवल 1.80 फीट ही खाली है। पानी की अच्छी आवक के कारण स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अगर 2 से 3 घंटे लगातार तेज बारिश होती है, तो भदभदा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, और पहले आसपास के इलाकों में मुनादी भी कराई जाएगी। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खोले जाएंगे।
इसी बीच, श्योपुर, सीहोर और विदिशा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। श्योपुर में पार्वती नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे श्योपुर-कोटा इंटर स्टेट हाईवे बंद हो गया है। नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। विदिशा में रविवार सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे बेतवा नदी उफान पर है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में आगर-मालवा, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास, नर्मदापुरम, रतलाम, सीहोर और विदिशा में अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।