स्कूलों में भी दी जा रही अब नफरत की शिक्षा, मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने हिन्दू बच्चों से मुस्लिम बच्चे को पिटवाया


वीडियो के बाद देश भर में आक्रोष, आरोपी शिक्षिका ने कहा कि मेरे वीडियो में छेड़छाड़ की गई।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में एक निजी स्कूल में एक शिक्षक ने अपनी कक्षा में बच्चों को एक-एक करके एक छात्र को मारने का निर्देश दिया, इसके लिए उस बच्चे के मुसलमान होने का हवाला दिया गया, और “मुस्लिम बच्चों” के बारे में अपमानजनक बातें कीं। बच्चे ने अपने गणित के सवाल में पहाड़ा लिखने में कुछ गलती की थी। जिसके लिए शिक्षिका ने उसे यह सज़ा दी।  घटना का वीडियो वायरल है जिसके बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार को मंसूरपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले खुब्बापुर गांव में हुई है। पुलिस और शिक्षा अधिकारी दोनों ही नेहा पब्लिक स्कूल की मालकिन और शिक्षिका तृप्ता त्यागी पर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

त्यागी को कैमरे के बाहर एक आदमी से यह कहते हुए सुना जाता है: “मैंने तो घोषणा कर दी है, जितने भी मुसलमान बच्चे हैं,  इनको पीटा जाए। शिक्षिका अपनी नाराजगी यह कहते हुए जताती हैं कि मुसलमान बच्चों के परिवार उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। ऐसे में यह सज़ा उन्हें वाजिब नजर आती है।

इसके बाद वीडियो में मुसलमान बच्चे को  जैसे ही एक दूसरा बच्चा मारने के बाद बैठता है, त्यागी उससे कहती है: “क्या तुम मार रहे हो? ज़ोर से मारो ना ।” वह फिर पूछती है, “चलो और किसका नंबर है (किसकी बारी है)?”

जैसे ही लड़का रोता है, त्यागी कहते हैं: “अबकी बार कमर पे मारो… चलो… मुँह पे ना मारो अब मुँह लाल हो रहा है… कमर पे मारो सारे (उसकी कमर पर मारना शुरू करो… उसका चेहरा लाल हो रहा है, उसे मारो) इसके बजाय कमर)।”

वहीं देश भर में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा…

एक बयान में, मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने एक बयान में कहा, “आज, मंसूरपुर पुलिस स्टेशन को एक वीडियो मिला जिसमें एक महिला शिक्षक एक कक्षा के छात्रों को दूनिया नहीं सीखने के लिए एक बच्चे को पीटने का आदेश दे रही थी। कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी थीं। अधिकारी ने कहा कि जब हमने जांच की तो पाया कि महिला वीडियो में ‘घोषणा’ कर रही थी कि जब मोहम्मडन छात्र उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो वे खराब हो जाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है और शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में अब आरोपी शिक्षिका का भी बयान आया है, उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो को काट छाट कर डाला गया है।

https://twitter.com/Team__Alisha/status/1695322025622126764

संपर्क करने पर, खतौली सर्कल अधिकारी डॉ रविशंकर ने कहा कि स्कूल एक बड़े हॉल में चलाया जा रहा था और आरोपी शिक्षक उसकी मालिक है। “तृप्ता त्यागी स्कूल की प्रमुख हैं। हम बच्चे के पिता को शिकायत दर्ज करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं; उसके बाद हम एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।’ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

पीड़ित बच्चे के पिता ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि वह अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे और न ही मामला दर्ज करने की योजना बना रहे हैं. “मैं अपने बच्चे को दोबारा उस स्कूल में नहीं भेजूंगा और जो फीस मैंने जमा की है वे मुझे वापस कर देंगे। समझौता हुआ कि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जाएगी। पिता ने कहा कि शिक्षक ने बच्चों के बीच दुश्मनी पैदा कर दी है।

मुज़फ़्फ़रनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी, शुभम शुक्ला ने मीडिया को बताया कि उन्होंने स्कूल के प्रबंधन को एक पत्र लिखा है और उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। उन्होंने बताया कि  “स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के लिए नेहा पब्लिक स्कूल के नाम से पंजीकृत है। हम जांच करेंगे कि स्कूल किन मानकों का पालन कर रहा है और अगर कोई अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।” “वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर बच्चों को एक बच्चे को पीटने के लिए उकसा रही हैं… स्कूल को 2019 में मान्यता मिली; हम जांच करेंगे कि क्या इसका नवीनीकरण किया गया था और क्या स्कूल सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार चलाया जा रहा था।

 


Related





Exit mobile version