नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नागरिकों को महंगाई का एक और झटका दिया है शनिवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी गई। इसके बाद सिलेंडर की कीमत 999.50 रु हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च में सिलेंडर की कीमत करीब ₹50 बढ़ाई थी जिसके बाद सिलेंडर के दाम 949.50 रु थे।
इसके अलावा पिछले हफ्ते ही सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपए बढ़ाई थी।
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर पहले ही बेतहाशा बढ़ोतरी कर चुकी है और अब आपकी रसोई भी महंगी होने जा रही है। ऐसे में नागरिकों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय हैं।
इस तरह महंगाई में लगातार बढ़ोतरी करने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है। आम लोग यूपीए सरकार के दौर में स्मृति ईरानी जैसे नेताओं के द्वारा महंगाई के विरोध में किए गए प्रदर्शनों को याद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उस दौरान साल 2011 में एलपीजी की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी जिस पर स्मृति ईरानी ने सरकार को जमकर घेरा था लेकिन इस बार मार्च से अब तक एलपीजी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हो चुका है। ऐसे में लोग केंद्र सरकार और मंत्री स्मृति इरानी से जवाब मांग रहे हैं।
Rs 50 hike in domestic LPG prices. Meanwhile @smritiirani be like 👇👇
Come on Speak up now. #PriceHike pic.twitter.com/lEUS8pIWUO— Pritam Kothadiya 🇮🇳 (@KothadiyaSpeaks) May 7, 2022
उल्लेखनीय है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में ही कहा था कि देश में महंगाई काबू में है लेकिन इसके बाद से महंगाई में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही है।
विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी इसे लेकर कोई बहुत गंभीर प्रदर्शन नहीं किये गए हैं।