IRCTC का तोहफाः भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सिख तीर्थ स्थलों की यात्रा का मौका


11 दिन और 10 रात के सफर के बाद यह यात्रा 15 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। आइए जानते हैं कि इस दौरान तीर्थयात्री सिख धर्म के किन आध्यात्मिक स्थलों का दौरा करेंगे….


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
guru krupa yatra

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे आगामी बैशाखी त्यौहार पर सिख तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है।

IRCTC, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए सिखों को गुरु कृपा यात्रा यानी प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगा। बता दें कि गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत अप्रैल में बैसाखी पर्व पर 5 अप्रैल को लखनऊ से होगी। जबकि रेल मंत्रालय के अनुसार यह ट्रेन उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली से होकर जाएगी।

11 दिन और 10 रात के सफर के बाद यह यात्रा 15 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। आइए जानते हैं कि इस दौरान तीर्थयात्री सिख धर्म के किन आध्यात्मिक स्थलों का दौरा करेंगे….

प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थलों में घूमने का मौका –

गयारह दिनों के गुरु कृपा यात्रा के दौरान तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्‍तों सहित सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज में यात्रियों को आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरूद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरूद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्‍त साहिब और श्री हरमंदर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्‍त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झिरा साहिब और पटना में गुरूद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब जैसे सिख स्थलों पर घूमने का मौका है।

सिख तीर्थ यात्रा पैकेज की कीमत –

भारतीय रेलवे के अनुसार, 11 दिन की इस सिख तीर्थ यात्रा पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा इस ट्रेन में 9 स्‍लीपर कोच तथा एसी-3 और एसी-2 के एक-एक कोच होंगे।

678 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन में IRCTC ने स्‍टैंडर्ड, सुपीरियर और कंफर्ट तीन श्रेणियों के पैकेज रखे हैं। साथ ही रेलवे ने स्‍लीपर कोच का रेट 24 हजार, एसी-3 का 36 हजार और एसी-2 का रेट 48 हजार निर्धारित किया है।

यात्रा के दौरान गुरुद्वारों में लंगर की सुविधा –

उल्लेखनीय है कि सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों, संगठनों और विभिन्न सिख संघों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस यात्रा की परिकल्पना की गई है। इसलिए गुरु कृपा यात्रा के दौरान जगह- जगह पर प्रसिद्ध गुरुद्वारों में यात्रियों के लिए लंगर की सुविधा की जाएगी।

हालांकि भारतीय रेलवे समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के पथ पर इस आध्यात्मिक यात्रा पर जाने के लिए सिख धर्म के अनुयायियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की खासियत –

गौरतलब है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रसिद्ध थीम-आधारित सर्किटों पर रेलवे द्वारा संचालित की जा रही हैं। इस स्पेशल ट्रेन की खास बात यह है कि 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं।

बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए विशेष कोचों में आरामदायक रेल यात्रा मिलेगी।

साथ ही इसमें यात्रियों ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन की सुविधा, अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में रुकने की व्यवस्था और दर्शनीय स्थलों की यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं भी उपलब्ध है।


Related





Exit mobile version