स्कूल में गैस रिसाव, कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया


कई बच्चों को जी मिचलाने और उल्टी होने की परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

कृष्णागिरी (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के होसुर में सेप्टिक टैंक से गैस के रिसाव के कारण एक सरकारी स्कूल में करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब बच्चों ने अपना दोपहर का खाना खाया और उसके बाद भी गैस रिसाव हुआ।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों को अचानक उल्टी और मिचलन की परेशानी हो रही थी। इसके बाद करीब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

घटना के बाद जिला अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया, साथ ही उन्होंने अस्पताल पहुंच कर वहां भर्ती छात्रों का हाल भी जाना। मामले में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3 बजकर 15मिनट पर स्कूल में छात्र अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद तुरंत उन्हें होसुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर निगम और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और जांच की है।


Related





Exit mobile version