‘गरवी गुजरात’ ट्रेन दिल्ली से रवाना, 8 दिन में तय करेगी लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा


भारत में अब तक 16 भारत गौरव सर्किट स्थापित किए जा चुके हैं और ‘गरवी गुजरात’ यात्रा 17 वां सर्किट है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
garvi gujarat train

नई दिल्ली। अगर आप गुजरात की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं को देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन ‘गरवी गुजरात’ को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि ऐसी तीर्थ यात्रा ट्रेन श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति से रुबरु कराने का एक अवसर प्रदान करेगी। यह यात्रा 8 दिनों की है और इस दौरान लगभग 3500 किमी. की यात्रा तय की जायेगी।

‘गरवी गुजरात’ यात्रा ट्रेन दिल्ली सफदरजंग से प्रस्थान करने के बाद अगले दिन केवडिया/बडोदरा पहुंचेगी। अगले दिन पर्यटक चम्पानेर के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण करेंगे।

तीसरे दिन पर्यटक दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, स्टैरच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करेंगे। चौथे दिन पर्यटक सोमनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग मन्दिर, भालका तीर्थ और सोमनाथ बीच का भ्रमण करेंगे।

पांचवे दिन पर्यटक द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वरर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका जायेंगे। अगले ठहराव पर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, अडालज की बावडी, डांडी कुटीर और अक्षरधाम मंदिर घूमेंगे।

इस रेलगाड़ी के यात्रा भ्रमण में मोढेरा का सूर्य मंदिर, पाटन स्थित रानी की वाव तथा ऐतिहासिक और विश्व धरोहर के स्थलों का भ्रमण शामिल है।

ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन से जुड़े स्थलों के होंगे दर्शन –

यह ‘गरवी गुजरात’ यात्रा ट्रेन गुजरात राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी। गुजरात राज्य सांस्कृतिक विविधता वाला राज्य है।

यह अपनी समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं के रंगों से जीवंत है। आज गुजरात के विशेष दौरे पर रवाना की गई यह रेलगाड़ी मार्ग में अनेक प्रसिद्ध स्मारकों, तीर्थ स्थलों और सांस्कृतिक केंद्रों का भ्रमण कराएगी।

ट्रेन की यह है खास बातें –

अत्याधुनिक वातानुकूलित रैक, आधुनिक सुविधाएं, आधुनिक रसोईयान, पर्यटकों के लिए फूट मसाजर, सुरक्षा गार्डों के साथ-साथ लघु पुस्तकालय, इलैक्ट्रॉनिक लॉकर, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी कैमरे से लैस है।

इसके अलावा ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पेमेंट गेट-वे के साथ समझौता किया गया है।

होटल में रात्रिकालीन विश्राम, शाकाहारी भोजन, बसों से आने-जाने और घूमने की सुविधा, यात्रा बीमा और गाइड इत्यादि की सेवाओं के साथ साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का भी ध्यान रखा गया है।

भारत में अब तक 16 भारत गौरव सर्किट स्थापित –

आपको बता दें कि भारत में अब तक 16 भारत गौरव सर्किट स्थापित किए जा चुके हैं और ‘गरवी गुजरात’ यात्रा 17 वां सर्किट है।

इसके अलावा केंद्र सरकार इसी आधार पर 10 और सर्किट बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है ताकि भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दिखाया जा सके।

पीएम मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए 23 नवंबर 2021 को भारत गौरव नीति की शुरूआत की गई थी।

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत शुरू की गई ट्रेन –

भारतीय रेल द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत यह गरवी गुजरात यात्रा ट्रेन चलाई जा रही है।

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाना और परस्पर समझ को प्रोत्साहित करना है और इसका उद्देश्य महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के विजन के अनुरूप एक मजबूत राष्ट्र का गठन करना है।


Related





Exit mobile version