नयी दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान-3’ का ऐलान करते हुए 2.65 लाख करोड़ रुपये का एक और राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। यह राशि जीडीपी का 15 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हाल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दे रहे हैं।
The size of the stimulus being provided by the government, as part of the 12 announcements made today under Aatmanirbhar Bharat 3.0, amounts to Rs 2.65 lakh crores. 15% of national GDP as stimulus takeaway: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/yFkq8YfYPG
— ANI (@ANI) November 12, 2020
इस प्रेस कान्फ्रेंस में वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने 12 घोषणाएं भी कीं। इसमें किसानों को खाद/उर्वरक के लिए 65000 करोड़ रुपये की सब्सिडी शामिल है। सरकार ने दावा किया कि इससे 14 करोड़ किसानों को फायदा होगी।
₹ 65,000 करोड़ की उर्वरक सब्सिडी किसानों को प्रदान की जाएगी। सब्सिडी दरों पर उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ने से 140 मिलियन किसानों को मदद मिलेगी: केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur pic.twitter.com/ETCnKmKKak
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) November 12, 2020
साथ ही बताया गया कि कोरोना वैक्सीन के शोध एवं विकास के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
Rs 900 crores provided for COVID Suraksha Mission for research and development of the Indian COVID vaccine to the Department of Biotechnology: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/eMANIa3xym
— ANI (@ANI) November 12, 2020
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम शहरी आवास योजना के लिए 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इससे कुल 30 लाख मकानों को फायदा मिलेगा। यह राशि बजट में घोषित आठ हजार करोड़ रुपये से अतिरिक्त होगी। इससे 78 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
सीतारमण ने कहा कि देश में निवेश बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत के तहत उठाए गए कदम से मजदूरों को फायदा हुआ है। किसानों को राहत देने के नतीजे भी अच्छे आए हैं। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन स्कीम (ईसीजीएलएस) के अंतर्गत 61 लाख कर्जदारों को 2.05 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इनमें से 1.52 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। बैंकों ने 157.44 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं और उन्हें दो चरणों में 1,43,262 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने सक्रियता और तेजी दिखाते हुए 1.32 लाख करोड़ रुपये का रिफंड दिया है।