पुणे। पुणे के घोटावडे फाटा स्थित सैनिटाइजर बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार की शाम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई।
इस भीषण अग्निकांड के कारण फैक्ट्री में फंसी 37 में से 15 महिला और 2 पुरुष कर्मचारियों की मौत हो गई।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के साथ मरनेवालों के परिवार को 2 लाख रुपये प्रत्येक परिवार सहायता राशि का ऐलान किया है।
दमकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है।
दमकल की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। गायब कर्मचारियों को खोजने का काम लगातार जारी है।
Maharashtra | 7 dead and 10 missing in massive fire incident at a company in Ghotawade Phata, Pune. Out of 37 on-duty employees, 20 have been rescued: Fire Department pic.twitter.com/wZs6j5UVwe
— ANI (@ANI) June 7, 2021
इससे पहले मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों और दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेडकर्मी उनके रेस्क्यू का काम कर रहे थे।
बता दें कि सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होती है, जिस कारण से आग बहुत तेजी से फैली।
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह हो सकती है।
पुणे की फैक्ट्री में लगी आग में 17 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि फैक्ट्री में लगी आग से जिन लोगों की जान गंवाई उनके प्रति वह शोक जताते हुए इस दुःखद समय में परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakhs each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to fire at an industrial unit in Pune, Maharashtra. Rs. 50,000 would be provided to those injured: Prime Minister's Office
— ANI (@ANI) June 7, 2021
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के साथ मरनेवालों के परिवार को 2 लाख रुपये प्रत्येक परिवार सहायता राशि का ऐलान किया।
यह राशि पीड़ितों को पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मिलेगी जबकि इस हादसे में घायल हुए लोगों को पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।
The loss of lives of workers, mostly women, in a fire accident at a factory in Pune is extremely unfortunate. My condolences to the families of the deceased. I pray for speedy recovery of the injured: President Ram Nath Kovind
— ANI (@ANI) June 7, 2021
घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया है।