राहुल गांधी से मिले कई राज्यों के किसान नेता, खेती-किसानी के मुद्दों पर की बात


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का हक है। इंडिया गठबंधन यह हक उन्हें दिलाकर रहेगा।”


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को संसद भवन परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं से भेंट की। यह बैठक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून और अन्य मांगों पर पिछले पांच महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों पर केंद्रित थी। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल हुए थे।

बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जय प्रकाश और जयराम रमेश भी मौजूद थे। किसान प्रतिनिधिमंडल में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, कुर्बुरु शांताकुमार, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत फूल, पीआर पाण्डेयन, लखविंदर सिंह औलख, अमरजीत मोहड़ी, रमनदीप मान, तेजवीर सिंह, वेंकटेश्वर राव और गुरामणित मांगत उपस्थित थे।

किसान नेताओं ने राहुल गांधी को अपने मुद्दों से अवगत कराया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बैठक के बाद किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हम आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने आए थे। उन्होंने हमारी बात ध्यान से सुनी है। हमने उन्हें एमएसपी लीगल गारंटी सहित अपनी अन्य मांगों के बारे में बताया। विपक्षी दलों ने हमें विश्वास दिलाया है कि वे संसद में इन मुद्दों को उठाएंगे और इन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे।”

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, “हरियाणा सरकार ने किसानों पर जो अत्याचार किए, गोलियां चलाई, हमने उस पर भी राहुल गांधी से चर्चा की। वह किसानों की आवाज बनकर हमारी मांगें संसद में रखेंगे। हमें उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होगी।”

राहुल गांधी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि संसद में उनकी आवाज उठाएंगे। वे इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और संसद में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का हक है। इंडिया गठबंधन यह हक उन्हें दिलाकर रहेगा।”

संसद भवन पहुंचे किसान नेताओं और राहुल गांधी की मुलाकात से पहले विवाद भी हुआ। जब किसान नेता संसद भवन में राहुल गांधी से मिलने जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक दिया। इस पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि कुछ किसान उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए उन्हें ऑफिस में बुलाया था। लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा। वो किसान हैं, शायद इसलिए नहीं आने दे रहे हैं। बाद में जब यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा, तो किसानों को संसद परिसर में जाने की इजाजत दी गई।



Related