चुनावी असर! सीएम शिवराज भी मान गए महंगा है गैस सिलेंडर, लाडली बहनों से किया 450 रु में देने का वादा


भोपाल में महिलाओं से किए कई वादे राखी के लिए ढ़ाई सौ रुपए अतिरिक्त दे रहे, बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली भी रोक रहे


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए काम कर रहीं हैं। सीएम होने के नाते शिवराज सिंह चौहान और उनकी पार्टी भाजपा इसमें आगे हैं। रविवार को भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन में बोलते हुए सीएम शिवराज ने कई वादे किए। इनमें से कुछ वादे तो कांग्रेस से मिलते-जुलते थे। रक्षाबंधन से ठीक पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। लाडली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बेटियां, माता समाज के लिए पूजनीय है। सीएम ने कहा कि जब उनको जरूरत पड़े तब उनके साथ खड़े हो जाना.. महिलाओं के बिना जमाना आगे नहीं बढ़ सकता…गुलामी के समय महिलाओं के साथ न्याय नहीं हुआ। पहले बेटी पैदा होने पर खुशी नहीं होती थी। यही बात मुझे तकलीफ देती थी, बहनों के आंखों मे कभी आंसू नहीं आने दूंगा।

सीएम ने यहां कई और भी वादे किए। उन्होंने कहा प्रदेश में साढ़े चा सौ रुपए में सिलेंडर देने की भी बात कही। इस दौरान सीएम शिवराज एक तरह से गैस सिलेंडर की महंगाई को मानते नजर आए। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी और इसके बाद भी।

दिलचस्प बात यह है कि सीएम शिवराज अब तक रसोई गैस सिलेंडर की महंगाई से जैसे आंखें चुराते रहे हैं लेकिन अब एक तरह से वे मान रहे हैं कि महिलाएं महंगाई का सामना कर रहीं हैं और यही वजह है कि वे सिलेंडर के दाम में अतिरिक्त छूट दे रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहनों, बेटियों की निःशुल्क पढ़ाई मैं करवाऊंगा..सीएम ने ऐलान किया कि जितनी भी लाड़ली बहन हैं, वो सब आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी. उन्हें लोन दिया जाएगा, ब्याज मैं ख़ुद भरूंगा..केवल दो प्रतिशत देना पड़ेगा। पांच साल के अंदर सभी बहनों को लाखपति बनाया जाएगा। सीएम ने बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली भी रोकी जाएगी।

सीएम ने शराब नीति को लेकर बड़ी बात कही  उन्होंने कहा  ”आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं. प्रदेश में नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाया जाएगा और जहां बहनें नहीं चाहेंगी.. वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी।”



Related