विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए काम कर रहीं हैं। सीएम होने के नाते शिवराज सिंह चौहान और उनकी पार्टी भाजपा इसमें आगे हैं। रविवार को भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन में बोलते हुए सीएम शिवराज ने कई वादे किए। इनमें से कुछ वादे तो कांग्रेस से मिलते-जुलते थे। रक्षाबंधन से ठीक पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। लाडली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बेटियां, माता समाज के लिए पूजनीय है। सीएम ने कहा कि जब उनको जरूरत पड़े तब उनके साथ खड़े हो जाना.. महिलाओं के बिना जमाना आगे नहीं बढ़ सकता…गुलामी के समय महिलाओं के साथ न्याय नहीं हुआ। पहले बेटी पैदा होने पर खुशी नहीं होती थी। यही बात मुझे तकलीफ देती थी, बहनों के आंखों मे कभी आंसू नहीं आने दूंगा।
सीएम ने यहां कई और भी वादे किए। उन्होंने कहा प्रदेश में साढ़े चा सौ रुपए में सिलेंडर देने की भी बात कही। इस दौरान सीएम शिवराज एक तरह से गैस सिलेंडर की महंगाई को मानते नजर आए। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी और इसके बाद भी।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says, "In the month of Sawan, we will provide LPG cylinders for Rs 450. After that, I will make permanent arrangements for it.." pic.twitter.com/TDoIJUFvq8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 27, 2023
दिलचस्प बात यह है कि सीएम शिवराज अब तक रसोई गैस सिलेंडर की महंगाई से जैसे आंखें चुराते रहे हैं लेकिन अब एक तरह से वे मान रहे हैं कि महिलाएं महंगाई का सामना कर रहीं हैं और यही वजह है कि वे सिलेंडर के दाम में अतिरिक्त छूट दे रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहनों, बेटियों की निःशुल्क पढ़ाई मैं करवाऊंगा..सीएम ने ऐलान किया कि जितनी भी लाड़ली बहन हैं, वो सब आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी. उन्हें लोन दिया जाएगा, ब्याज मैं ख़ुद भरूंगा..केवल दो प्रतिशत देना पड़ेगा। पांच साल के अंदर सभी बहनों को लाखपति बनाया जाएगा। सीएम ने बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली भी रोकी जाएगी।
सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की लाभार्थी तमाम महिलाओं को ढ़ाई सौ रुपए दिए। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से यह तोहफ़ा राखी मनाने के लिए है।
अक्टूबर से साढ़े बारह सौ रुपए प्रति माह महिलाओं को दिए जाएंगे।#MadhyaPradeshElection2023 #bhopal @ChouhanShivraj pic.twitter.com/9YhL9j6N35— Deshgaon (@DeshgaonNews) August 27, 2023
सीएम ने शराब नीति को लेकर बड़ी बात कही उन्होंने कहा ”आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं. प्रदेश में नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाया जाएगा और जहां बहनें नहीं चाहेंगी.. वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी।”
- 450 रु में गैस सिलेंडर
- Assembly elections in MP 2023
- CM shivraj singh chauhan
- gas cylinder for Rs 450
- Inflation rate
- kamal nath
- kitchen became expensive
- ladli bahna yojana
- MP Congress
- mp news
- PM Narendra Modi
- एमपी न्यूज़
- कमलनाथ
- पीएम नरेंद्र मोदी
- मप्र कांग्रेस
- मप्र में विधानसभा चुनाव 2023
- महंगाई दर
- रसोई हुई महंगी
- लाडली बहना योजना
- सीएम शिवराज सिंह चौहान