हिमाचल प्रदेश में चुनावों का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को परिणाम


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिमाचल में चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी होगी।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

नई दिल्ली। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। यहां एक ही चरण में वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

चुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को पूरा हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिमाचल में चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी होगी। जबकि 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी। वहीं 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। इसके बाद 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

नामांकन की तारीख तक मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आयोग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों, सभी की सशक्‍त रूप से चुनाव में भागीदारी हो।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है और इसमें ‘लोकतंत्र का त्योहार’ भी जुड़ने जा रहा है। चुनाव की तारीख तय करने से पहले हमारी सभी से लंबी बातचीत हुई थी।

हिमाचल की 68 सीटों में से 48 सामान्‍य वर्ग, 17 अनुसचित जाति (SC)और 3 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं।यहां बहुमत का आंकड़ा 35 सीटों का है।

साल 2017 में हुए 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं थीं। यहां तीन सीटें अन्‍य के खाते में गई थीं।

इन 68 सीटों में से 48 सामान्‍य वर्ग, 17 अनुसचित जाति (SC)और 3 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं।



Related