चुनावी तैयारियांः मप्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की तैयारी, सीएम शिवराज ने की घोषणा


8 मार्च से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म, हर साल 12 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। चुनावी की तैयारियां प्रदेश में नज़र आ रहीं हैं। प्रदेश में अब महिला वोटरों को रिझाने की कोशिशें हो रहीं हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा कर दी है और अब उन्होंने ऐलान किया है कि 8 मार्च से प्रदेश भर में लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार का भुगतान किया जाएगा।

 

सीएम शिवराज ने रविवार को विकास यात्रा की सभा को संबोधित करते बताया कि इस योजना का लाभ प्रदेश में आयकर जमा करने वाले परिवार और पांच एकड़ से अधिक जमीन के मालिक किसान परिवारों की महिलाओं को नहीं मिलेगा।

सीएम शिवराज ने इस योजना की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी महिला दिवस यानी 8 मार्च से इस योजना को अमली जामा पहनाने की शुरुआत हो जाएगी। महिला दिवस पर, लाभान्वित होने वाली महिलाओं के फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दी जाएगी।

योजना की रूपरेखा के अलावा सीएम शिवराज ने इसमें होने वाले सरकारी व्यय का भी ब्यौरा दिया। सीएम शिवराज ने बताया कि इस योजना के लिए प्रति वर्ष राज्य सरकार बारह हज़ार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जबकि पांच वर्षों में राज्य सरकार के खजाने पर कुल 60 हज़ार करोड़ का खर्चा आएगा।



Related