चुनाव का असरः 24 हजार रोजगार सहायकों को सीएम शिवराज का तोहफ़ा, वेतन दोगुना और नौकरी की अनिश्चित्ता खत्म


महापंचायत में पहुंचे थे सीएम, पहले ही जताई जा रही थी वेतन बढ़ोत्तरी की उम्मीद


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों का असर नजर आ रहा है। वर्षों से चली आ रहीं कर्मचारियों की मांगें अब मानीं जा रहीं हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रोजगार सहायकों की महापंचायत में पहु्ंचे और  उनकी कई मांगें मान लीं। पंचायत विभाग में 24 हजार रोजगार सहायक हैं जो इस विभाग की रीढ़ माने जाते हैं।

मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में हजारों रोजगार सहायकों के बीच मुख्यमंत्री ने उनके लिए कुछ बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे बड़ा ऐलान इन कर्मचारियों की नौकरी में अनिश्चितता को लेकर था जिसे सीएम शिवराज ने कुछ हद तक खत्म कर दिया है।

भोपाल में रोजगार सहायकों का सम्मेलन

सीएम चौहान ने कहा कि आज वे रोजगार सहायकों के जीवन अनिश्चितता समाप्त करने के लिए आए हैं। उन्होंने साफ किया है कि अब रोजगार सहायगों का हटाया नहीं जा सकेगा।

 

इसके अलावा उन्हें दूसरे कर्मचारियों की तरह मातृत्व अवकाश आदि का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण निर्णय इन कर्मचारियों की मांगों को लेकर रहा जिसे अब 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

यह इन कर्मचारियों की उम्मीद से भी बेहतर है क्योंकि पहले ये कर्मचारी अपना वेतन 15 हजार रुपये करने की मांग कर रहे थे।

 



Related