कमलनाथ की टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट


अपने ऊपर की गई इस टिप्पणी से मंत्री इमरती देवी भी काफी खफा है। उन्होंने सोनिया गांधी से कमलनाथ पर कार्रवाई करने की अपील भी की है।मंगलवार को इस विषय पर पत्रकारों से बात करते हुए इमरती देवी की आंखें भर आईं। आज उनकी तस्वीरें कई अखबारों में पहले पन्ने पर छाई हुई हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
kamal nath obc accuses

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा मंत्री इमरती देवी पर की गई टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने इसमें दखल दिया है। आयोग ने प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी से कमलनाथ की टिप्पणी पर विस्तृत जानकारी मांगी है।

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कमलनाथ की शिकायत की थी। कमलनाथ ने 18 अक्टूबर को डबरा विधानसभा क्षेत्र में हुई अपनी एक चुनावी सभा में मंत्र इमरती देवी को आइटम कह कर संबोधित किया था।

अपने ऊपर की गई इस टिप्पणी से मंत्री इमरती देवी भी काफी खफा है। उन्होंने सोनिया गांधी से कमलनाथ पर कार्रवाई करने की अपील भी की है।मंगलवार को इस विषय पर पत्रकारों से बात करते हुए इमरती देवी की आंखें भर आईं। आज उनकी तस्वीरें कई अखबारों में पहले पन्ने पर छाई हुई हैं।

कमलनाथ के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता कमलनाथ का विरोध कर रहे हैं। काले झंडे दिखाए जा रहे हैं और उनके खिलाफ मौन व्रत रख कर विरोध जताया जा रहा है।


Related





Exit mobile version