नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अंततः 137 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने आम जनता को बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है और बढ़ी हुई नई कीमत आज से ही लागू हो गई हैं। बता दें कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 के बाद अब बढ़े हैं।
राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर अब 949.5 रुपये हो गई है। बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1000 रुपये से ज्यादा का हो चुका है। पटना में ये 1048 रुपये का मिल रहा है।
पिछले 8 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 949.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी जो अब 949.50 रुपये है।
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गई। दूसरी ओर, एक लीटर डीजल का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया।
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 40 फीसदी तक का उछाल आ गया था। इसी के कारण तेल कंपनियों पर इनके दाम बढ़ाने को लेकर दबाव था।