बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से मशहूर संगीत निर्देशक बप्पी लहरी का मंगलवार की रात 11 बजे 69 साल की उम्र में मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया।
बप्पी लहरी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार को किया जाएगा जब उनके बेटे बप्पा अमेरिका से कल दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। बेटे बप्पा के मुंबई आने के बाद ही बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, बप्पी लहरी को तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि बप्पी लहरी पिछले साल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
#UPDATE | Last rites of singer-composer Bappi Lahiri will be performed tomorrow, says a relative
— ANI (@ANI) February 16, 2022
बप्पी लहरी के निधन के बाद जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि बप्पी लहरी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्नीया) और बार-बार सीने में संक्रमण से पीड़ित थे।
इस बीमारी में रात को सोते समय नाक से सांस लेने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि इसमें मुंह और नाक के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है। इससे सांस लेने के लिए हवा फेफड़ों तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा हो जाता है।
कई बात इस बीमारी में सांस लेना मुश्किल ही नहीं, असंभव सा हो जाता है। ये बीमारी नाक को लगभग बंद कर देती है। मुंह से सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है।
उनका इलाज डॉ. दीपक नामजोशी ने किया, जिनके मुताबिक वे 29 दिनों तक जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद उन्हें 15 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
हालांकि, घर पर उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में वापस लाया गया और लगभग 11.45 बजे उनकी मृत्यु हो गई। वह पिछले एक साल से ओएसए से पीड़ित थे।