दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्दे खाक


हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए-खाक कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
dilip-sahab

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए-खाक कर दिया गया है।

मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी।

दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने भी कब्रिस्तान पहुंचकर उन्हें आखिरी सलाम किया। इस दौरान वे लगातार रो रही थीं।

बता दें कि दिलीप साहब का बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुआ अस्पताल में निधन हो गया।

mumbai-police

दिलीप साहब पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले उन्हें 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़ों में पानी भरने की समस्या थी। तब एक छोटी सी सर्जरी हुई थी और पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

दिलीप कुमार साहब पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा था। बीते एक माह में उन्हें दूसरी बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

हर बार उनकी पत्नी सायरा बानो साथ रहीं और हर बार उन्होंने फैन्स से अपील की कि वे दिलीप साहब की अच्छी सेहत के लिए कामना करें।

बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ के रूप में जाने जाने वाले इस दिग्गज अभिनेता का करियर छह दशकों से अधिक का है। उन्हें आखिरी बार 1998 में ‘किला’ में देखा गया था।

उन्होंने अपने करियर में 65 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें ‘देवदास’ (1955), ‘नया दौर’ (1957), ‘मुगल-ए-आजम’ (1960), ‘गंगा जमुना’ (1961), ‘क्रांति’ (1981), और ‘कर्म’ (1986) जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए कहा कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है।

दिलीप कुमार के पाली हिल स्थित घर पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शाहरुख खान पहुंचे। उन्हें बॉलीवुड, देश-दुनिया के चाहने वाले लोग लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पाकिस्तान में दुख की लहर –

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें महान कलाकार बताया। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर आरिफ अल्‍वी ने कहा कि दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। वह एक शानदार कलाकार, विनम्र इंसान और शानदार व्‍यक्तित्‍व के धनी थे।



Related