इंदौर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में छह माह तक मंत्री रहे व कांग्रेस से भाजपा में आए एंदल सिंह कंसाना व उनके बेटे बंकू सिंह कंसाना के लिए मुश्किलें फिलहाल बढ़ती हुई नजर आ रही है।
शिवराज सरकार में मंत्री रहे कंसाना के बेटे के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है और साथ ही साथ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। इसके बाद कांग्रेस ने इसे लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने वारंट और इनाम की कॉपी भी अटैच की है।
दरअसल राजस्थान के धौलपुर में 2 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में एसपी केसर सिंह शेखावत ने एंदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना समेत छह आरोपियों पर दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अब इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए जवाब मांगा है। कांग्रेस ने सरकार से सवाल करते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भाजपा नेता एंदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना को माफिया घोषित करते हुये 2000 का इनाम और गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है। शिवराज जी, कुनबा बढ़ाने के चक्कर में डाकुओं से रिश्ता कर बैठे…? अब इन्हें गाड़ोगे या ये तो “घर की बात” है..?
शिवराज के पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता ऐंदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना को माफिया घोषित करते हुये 2000 का इनाम और गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है।
शिवराज जी,
कुनबा बढ़ाने के चक्कर में डाकुओं से रिश्ता कर बैठे…?अब इन्हें गाड़ोगे या ये तो “घर की बात” है..? pic.twitter.com/nR3EDP9BtB
— MP Congress (@INCMP) February 24, 2021
उधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांग है। जीतू ने लिखा है- शिवराज सिंह चौहान जी जवाब दो प्रदेश की जनता को!
..@ChouhanShivraj जवाब दो प्रदेश की जनता को ! https://t.co/pNfBoY1NKt
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 24, 2021