बेपटरी हुई रेल! फिर एक हादसा, नर्मदापुरम की घटना, कोई हताहत नहीं…


घटना के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
घटना स्थल पर रेलवे के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं, जो स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्य प्रदेश के इटारसी में सोमवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 01663) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा करीब 6:20 बजे हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचने वाली थी। उस समय ट्रेन की गति 20-30 किमी प्रति घंटा थी। बी-1 कोच के दो और बी-2 कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बेपटरी डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है, और उन्हें ट्रैक पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना स्थल पर रेलवे के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं, जो स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। घटना स्थल पर रेलवे के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं, जो स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।

घटना के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया, “देश भर में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मध्य प्रदेश में इटारसी में रानी कमलापति-सहरसा 01663 समर स्पेशल ट्रेन के दो कोच बी-1 और बी-2 पटरी से उतर गए हैं। देश में रेलगाड़ियां ईश्वर भरोसे चल रही हैं। रेल मंत्री इस्तीफा कब देंगे?”


Related





Exit mobile version