ट्विटर के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेट मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज किया केस


दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उन अकाउंट की जानकारी मांगी है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेंट शेयर करते हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
twitter-child-porn

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट एक घंटे तक सस्पेंड करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले भारत का गलत नक्शा दिखाने पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

वहीं अब दिल्ली पुलिस ने भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उन अकाउंट की जानकारी मांगी है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेंट शेयर करते हैं।

दिल्ली पुलिस ने ये केस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दर्ज किया था, जिसमें आयोग ने कहा था कि उन्हें एक नाबालिग लड़की को ऑनलाइन धमकी दिए जाने की शिकायत मिली है। इसके अलावा हमें ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी मिला है।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस मामले को लेकर कहा कि केस में जांच की जा रही है। उधर, ट्विटर ने इस शिकायत के बाद कहा कि पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।

वहीं, NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि ट्विटर इंडिया यह मानने को तैयार नहीं है कि उसका पोर्नोग्राफिक कंटेंट बच्चों के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा उन्होंने हमसे ट्विटर इंक से न जुड़े होने के बारे में झूठ बोला। इसके 2 डायरेक्टरों को ट्विटर इंक से सैलरी मिलती है।

जांच करने पर हमने यह भी पाया कि ट्विटर इंक के ट्विटर इंडिया में 99% शेयर हैं। उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसी हिसाब से हम अदालत में अपील करेंगे।

गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में ट्विटर के खिलाफ IPC की धारा 153, 153-A, 295-A, 505, 120-B, और 34 के तहत FIR दर्ज की थी। पुलिस ने 17 जून को ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को 7 दिन में पुलिस के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था।

ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी पर दूसरी एफआईआर भी उत्तर प्रदेश में ही मंगलवार को दर्ज हुई। अपनी साइट पर देश का गलत झंडा दिखाने पर बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में बजरंग दल के नेता प्रवीण भाटी की तरफ से शिकायत की गई थी।

ट्विटर पर तीसरी एफआईआर मंगलवार को दिल्ली पुलिस के सायबर सेल ने दर्ज की। चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेट के मामले में यह केस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

अपनी साइट पर देश का गलत नक्शा दिखाने के मामले में मंगलवार को ही मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सेल ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी एक्ट के सेक्शन 505 के तहत केस दर्ज किया।



Related