दिल्लीः मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, सीएम केजरीवाल ने किया स्वीकार


सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप से मना कर दिया था जिसके बाद सिसौदिया ने इस्तीफा दे दिया


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सरकार का काम करना मुश्किल था यही वजह रही कि सिसौदिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनके अलावा सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है। वे पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं। सिसौदिया, सीएम केजरीवाल के सबसे करीबी हैं और उनके खिलाफ चल रहे यह मामले  केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को नुकसानदेह साबित हो सकता है।

पटपड़गंज विधानसभा से विधायक बनकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बने सिसौदिया के पास दिल्ली सरकार के 16 विभाग थे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पास पहले से ही कोई विभाग नहीं रखा था ऐसे में उपमुख्यमंत्री सिसौदिया  के बिना सरकार का संचालन केजरीवाल के लिए लगभग न मुमकिन हो गया था।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी में “इस स्तर पर” हस्तक्षेप करने से इनकार करने के तुरंत बाद इस्तीफा दिया। शीर्ष अदालत ने सिसोदिया को “वैकल्पिक उपायों का लाभ उठाने” के लिए कहा। इसका मतलब यह होगा कि उन्हें पहले हाईकोर्ट का रुख करना होगा। उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं। उन्हें पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है। जहां सीबीआई उनसे शराब नीति के मामले में पूछताछ कर रही है। जांच के बीच में ही सिसोदिया के इस्तीफे को आप के लिए एक झटका माना जा रहा है।

2020 में दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें एक बार फिर शिक्षा मंत्री का कार्यभार दिया गया था। शिक्षा मंत्री के तौर पर उनका काम बेहद सराहनीय बताया जाता रहा है हालांकि आबकारी घोटाले को लेकर उनके खिलाफ कई मामले बन रहे हैं।  रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया पर शिकंजा कसते हुए उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने सिसोदिया को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सोमवार को कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया।


Related





Exit mobile version