मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी और बढ़त का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 1639 नए संक्रमित मिले और 30 मरीजों की मौते हुई। इसी के साथ राज्य में अबतक कुल 2518 मौतें हो गई हैं।
भोपाल में बुधवार को 217 नए संक्रमित निकले और चार मौतें हुईं। अब नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को 2161 मरीजों के स्वस्थ होने की सरकारी रिपोर्ट आई। इस वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट आई है। अब राज्य में संक्रमण दर 5.1 प्रतिशत पर आ चुका है।
11 जिलों में 100 से कम एक्टिव केस
मध्यप्रदेश में एक हफ्ते में 3475 केस कम हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस 17 हजार 522 हो गए हैं। बेहतर स्थिति यह है कि अब 11 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं। निवाड़ी में 13, आगर मालवा में 21, अशोक नगर में 57, डिंडोरी में 86, पन्ना में 73, बुरहानपुर में 28, टीकमगढ़ और श्योपुर में 92-92, भिंड में 24, आलीराजपुर में 37, मुरैना में 83 कोरोना के एक्टिव केस हैं।