इंदौर। कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ रही है। प्रदेश में शुक्रवार को 603 कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान इंदौर में 246 कोरोना संक्रमित मिले थे। ऐसे में एक बार फिर इन शहरों में नाईट कर्फ्यू को लेकर सुगबुगाहट तेज़ है। हालांकि नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा या नहीं यह अगले 24 से 36 घंटों में तय होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इसका फैसला सोमवार को लिया जाएगा।
खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद वे अचानक कार्यक्रम से चले गए थे। खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण निधन हुआ था।
मुख्यमंत्री ने भोपाल में हुनर हाट कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बात की और स्थिति स्पष्ट की। हालांकि प्रदेश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री चिंतित नज़र आ रहे थे लेकिन उन्होंने कहा है कि नाईट कर्फ्यू का फैसला सोच-समझकर ही होगा।
इससे पहले इंदौर में 246 नए संक्रमित मिलने के बाद से ही माहौल चिंताजनक हो गया है। यहां कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की है। इंदौर में संक्रमण की दर कम होने के बाद से ही लगातार बाज़ारों में खासी भीड़-भाड़ रही है।
शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पर सभी सदस्यों ने चिंता जाहिर की और नागरिकों से अपील की है कि #मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें।सोशल डिस्टेंसिंग रखें।भीड़ भरे क्षेत्रों में जाने से बचे।जरूरी होने पर ही आयोजनों में जाये।@healthminmp #IndoreFightsCorona @IndoreCollector pic.twitter.com/TV5CEn3S4S
— Indore Commissioner (@comindore) March 12, 2021
आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर कुछ कड़े कदम उठा सकती है। इस दौरान बाजारों में भीड़ पर काबू रखने के लिए सख्ती की जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इंदौर-भोपाल में रात में दुकानों के खुलने के समय को लेकर निर्णय किया जा सकता है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा। 3/4
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) March 13, 2021
इंदौर-भोपाल सहित जिन भी शहरों में रोजाना दस से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं वहां सरकार की नजर पहले ही है। इन इलाकों में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने और इसके लिए रस्सी बांधने जैसे उपाय करने के लिए कहा गया है।