इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ रही है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश को दो बड़े शहरों इंदौर और भोपाल में ही डेढ़ सौ से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। इस दौरान भोपाल में 54 और इंदौर में 110 नए संक्रमित मिले हैं।
आंकड़ों के हिसाब से इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुका है। यहां बीते पांच दिनों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या करीब पांच गुना तक बढ़ चुकी है।
इंदौर में कुल 438 संक्रमित मरीज़ हैं। भोपाल में भी स्थितियां बदल रहीं हैं। यहां एक चार साल का बच्चा तक संक्रमित पाया गया है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल संक्रमण की स्थिति बहुत गंभीर नहीं है लेकिन इसके फैलने की दर अचानक तेज़ी से बढ़ने लगी है जो ज्यादा घबराने की बात है।
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस बार पहले से ही अपनी तैयारियां कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक बार फिर संक्रमण की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
भोपाल में रविवार को कोरोना के 54 नए केस मिले हैं। पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी परिवार का चार साल का बच्चा संक्रमित है।
ऐसे मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर संक्रमण के सोर्स को खोज रहा है। संक्रमित हुए लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
संक्रमण को देखते हुए आने वाले दिनों अगर स्थितयां बिगड़ती हैं तो सरकार ने इसकी भी तैयारियां अभी से शुरु कर दी हैं। सोमवार से इंदौर में राधास्वामी कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। पिछले साल 1250 बेड के इस सेंटर ने संक्रमण के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई थी हालांकि इस बार यह सेंटर 650 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है।
इसके अलावा दूसरी लहर के दौरान लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी एक एक बार फिर तैयार किया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी तरह से बाधित न हो इसके लिए भी राज्य शासन ने जिला प्रशासन को तैयारी रखने के लिए कहा है।
इंदौर जिले में राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर को मिलाकर करीब आठ नए सेंटर बनाए गए हैं। इनमें कुल ढ़ाई हज़ार लोगों को रखने की सुविधा फिलहाल की गई है। इनमें इंडेक्स अस्पताल में पांच सौ, सेवाकुंज अस्पताल में तीन सौ, राऊ ट्रेनिंग सेंटर में सौ, देपालपुर में सौ, महू में सौ, सांवेर में सौ और मांगलिया में पचास बिस्तरों की सुविधा है।