घट रहा है कोरोना संक्रमण, विदा होने की तैयारी में तीसरी लहर


इंदौर में अब संक्रमण की दर केवल 4 प्रतिशत रह गई है। यहां रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है।


DeshGaon
घर की बात Published On :

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से काम हो रहे हैं। जानकारों की मानें तो अब तीसरी लहर खत्म होने की ओर है। बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सबसे अधिक है। यहां 610 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा इंदौर में 335, ग्वालियर में 28 और जबलपुर में 160 नए संक्रमित मिले हैं।  भोपाल में संक्रमण की दर सबसे अधिक है। यहां संक्रमण 13.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

वहीं इंदौर में अब संक्रमण की दर केवल 4 प्रतिशत रह गई है। यहां रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है। इंदौर में 9489 सैंपल की जांच में 335 नए संक्रमित सामने आए हैं। अब शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,04,982 पर पहुंच गया है। इनमें से 1,98,128 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस 5406 बचे हैं।

ग्वालियर में वैक्सीनेशन धीमा रहने के बाद यहां तीसरी लहर में ज्यादा परेशानी होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन बाद में इस काम में तेजी आई और यहां कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका है। यहां कोरोना के मरीज तेजी से घट रहे हैं। यहां मिल रहे संक्रमितों में कोरोना वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीआरएमसी के वायरोलॉजी लैब से 15 सैंपल दिल्ली के डीआरडीई लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।

कोरोना की तीनों लहरों में काफी संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें पहली और दूसरी लहर के दौरान ही हुई हैं और इंदौर में सबसे अधिक लोगों ने जान गवांई है। यहां तीसरी लहर के दौरान भी काफी संख्या में लोगों की जान गई है। आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल 46 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। वहीं भोपाल में 25, जबलपुर में 17, ग्वालियर में 7, खरगोन में 6, साहर में 5, रतलाम और उज्जैन में 4, विदिशा में 3, बड़वानी, छतरपुर और धार में 2-2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा  दमोह, सतना, रीवा, सीहोर, झाबुआ-हरदा में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई है। 29 जनवरी, 2 फरवरी और 3 फरवरी को सबसे ज्यादा 9-9 मौतें हुईं।

 


Related





Exit mobile version