भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर लगातार आलोचना झेल रही शिवराज सरकार ने अब एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर भोपाल ग्वालियर और जबलपुर में दो हजार बेड के अस्पताल खोले जाएंगे। हालांकि यह कब तक बनकर तैयार होंगे यह साफ नहीं है।
इसके अलावा सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को तीन महीने तक मुफ्त में राशन देगी और करीब दो करोड़ परिवारों को काड़ा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल जो काड़ा बांटा था उसमें तीस करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
यह संकट का समय है, जो लोग अनुभवी है उन्हें जोड़ें और उनका लाभ लें। केंद्र शासन के चिकित्सा संस्थानों को भी जोड़ें। 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा। बड़े महानगरों में 2,000 बिस्तर के अस्पताल खोले जाएंगे।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 19, 2021
मुख्यमंत्री सोमवार को सभी जिला कलेक्टरों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कोरोना कर्फ्यू का गंभीरता से पालन करवाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि 30 अप्रैल तक बिना वजह भी अपने घरों से बाहर ना निकलें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटों में देने की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।
हमें हर हाल में संक्रमण की चेन को तोड़ना है। सुनिश्चित करें कि सैम्पल देने के बाद लोग बाहर न घूमें। 24 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट मिलना आवश्यक है। आपको पूरी छूट है आप ज़िलों में जितनी आवश्यकता हो उतने कोविड केयर सेंटर खोलें।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 19, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सैंपल देने वाला व्यक्ति बाहर ना घूमे। उन्होंने होम आइसोलेशन की व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को कहा है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को छूट दी है कि वह अपने क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक कोविड केयर सेंटर बना सकते हैं।
अब प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़कर
– 390 मीट्रिक टन हो गई है, जबकि वास्तविक खपत
– 347 मीट्रिक टन की रही।
-13 नये एयर कंसंट्रेटर यूनिट्स इसी माह के अंत तक अथवा मई माह के प्रथम सप्ताह तक प्रारंभ करने का प्रयास है।— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 18, 2021
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है बीते 24 घंटों में ही यहां 12897 नए मामले आए हैं। इस दौरान 79 मौतें भी हुई हैं। प्रदेश के चारों बड़े शहरों में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। इंदौर में जहां 11 हजार से अधिक सक्रिय संक्रमित हैं तो वहीं भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान ही 1703 नए संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमण की दर चिंताजनक बताई जाती है।
ग्वालियर की बात करें तो यहां पिछले 3 दिनों से लगातार 1000 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। यहां संक्रमण की दर करीब 45% से ज्यादा है। वहीं जबलपुर में 877 नए मामले सामने आए हैं। यहां के विक्टोरिया अस्पताल में पिछले 18 घंटों में 15 संक्रमित होने दम तोड़ दिया। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार रविवार को जबलपुर में 72 शवों का दाह कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया।