भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1463 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 1,49,761 हो गया है। यह आंकड़े सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के हैं।
जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे माना जा रहा है कि मंगलवार रात तक कुल मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो जाएगा। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोरोना के सक्रिय (इलाज करा रहे) मरीजों की संख्या सोमवार को 15 हजार से नीचे आ गई है। अभी 14,661 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना से 2624 मरीजों की मौत हुई है।