इंदौर। संक्रमण की स्थिति में सुधार देखने के बाद सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को दोबारा शुरु करने का फैसला लिया है। वहीं बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन इंदौर में तो दो की मौत भोपाल में हुई है। चौबीस घंटों में इंदौर में 1438 और भोपाल में 1112 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्वालियर में 164 और जबलपुर में 164 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अब विदिशा में 12 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
इंदौर प्रशासन द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार से अधिक है और चौबीस घंटों के दौरान 1378 लोग संक्रमण से ठीक हुए है।
संक्रमितों में से ज्यादातर होम आईसोलेशन में हैं और इनमें से केवल 222 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण फैल तो रहा है लेकिन मरीजों की स्थिति बहुत गंभीर नहीं हैं। संक्रमण के ज्यादातर मरीज गले में खराश या खांसी, सर्दी और हल्के बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। यहां संक्रमण की दर 5.80 प्रतिशत रही है।
ऐसे में इन मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने जिले भर में सात कोविड केयर सेंटर का इंतजाम तो किया है लेकिन ये सेंटर फिलहाल खाली हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर में अब तक करीब दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
विदिशा में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज भी मिले हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 1 जनवरी के बाद से मरीजों की संख्या बढ़ी है और इसके बाद जिले से 19 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 7 जनवरी को दिल्ली भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट अब आई है। 12 सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। 21 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज गए हैं, इनकी रिपोर्ट आना बाकी है।